खटीमा फाइबर्स द्वारा व्यवसायियो का धनराशि भुगतान नहीं करने पर व्यवसायियो का रोष

खटीमा फाइबर्स द्वारा व्यवसायियो का धनराशि भुगतान नहीं करने पर व्यवसायियो का रोष

रिपोर्ट -अशोक सरकार

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

खटीमा फाइबर्स लिमिटेड में व्यवसाईयों को 6 करोड रुपए की बकाया धन राशि नहीं मिलने पर किया नए मैनेजमेंट का घिराव।

दर असल खटीमा फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड में नया मैनेजमेंट के द्वारा काम करना शुरू कर दिया गया है वही पुराने व्यवसायी जो खटीमा फाइबर को गत्ता, भूसी, कबाड़ आदि फैक्ट्री को उपलब्ध कराते थे

लगभग 12 व्यवसायी के लगभग 6 करोड रुपए की धनराशि खटीमा फाइबर्स में बकाया होने पर खटीमा फाइबर्स द्वारा मात्र एक परसेंट धनराशि दिए जाने की बात पर व्यवसाय आकोंर्षित हुए

और नए मैनेजमेंट का गिराव कर उनकी पूरी रकम 6 करोड़ रूपया देने की बात की, वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी व्यवसायियो के पक्ष में नए मैनेजमेंट के सामने बात रखी

जिस पर महावीर प्रसाद अग्रवाल कमर्शियल एडवाइजर का कहना है कि क्योंकि व्यवसाईयों का केस कोर्ट में विचाराधीन है इस पर उनका यहां पर कोई लीगल प्रोसेस नहीं बनता

क्योंकि विधायक भुवन कापड़ी ने बात रखी है तो उच्च मैनेजमेंट से बात की जाएगी वही विधायक भुवन कापड़ी का कहना है कि फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा 15 दिन का समय दिया गया है

यदि 15 दिन के अंदर व्यवसाययों को उनका धन नहीं मिला तो उस पर आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे वहीं व्यवसायी धन नहीं मिलने पर तालाबंदी करने तक की बात कह रहे हैं