हल्द्वानी में चल रही प्राचीन रामलीला में आज चौथे दिन भगवान श्री राम जी के जन्म की लीला दिखाई गई

हल्द्वानी में चल रही प्राचीन रामलीला में आज चौथे दिन भगवान श्री राम जी के जन्म की लीला दिखाई गई

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में चल रही प्राचीन श्री रामलीला मैं आज भगवान श्री राम जी के जन्म की लीला दिखाई गई

वही जब भगवान श्री राम जी के जन्म की बात राजा दशरथ को पता चलती है तो वह अनेकों तरह से खुशी मनाते हैं

वही उसके बाद तड़का वध मारीच वध और सुभाऊ का वध किया गया उसके बाद उनके पुतलों का दहन भी किया गया