पंचेश्वर क्षेत्र में आपदा से चारों ओर तबाही ही तबाही तीस किलोमीटर पैदल चल आपदा पीड़ितों से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष पाठक

पंचेश्वर क्षेत्र में आपदा से चारों ओर तबाही ही तबाही तीस किलोमीटर पैदल चल आपदा पीड़ितों से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष पाठक

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट

विगत 12-13 सितम्बर को नेपाल सीमा के पंचेश्वर क्षेत्र में बादल फटने से आई भीषण आपदा ने चारों ओर तबाही मचाई है चारो और तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं ग्रामीण अभी तक आपदा से सहमे हुए हैं और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं क्षेत्र की सड़क पूरी तरह बह चुकी है

प्रशासन अभी तक सड़क बंद होने से पंचेश्वर क्षेत्र में नहीं पहुंच पाया है वही आपदा प्रभावितों का दुख दर्द बांटने के लिए आपदा प्रभावितों से मिलने भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक किमतोली से पंचेश्वर तक तीस किलोमीटर पैदल चल पंचेश्वर पहुंचे पाठक ने बताया पंचेश्वर क्षेत्र में आपदा का भयंकर मंजर देखने को मिला 13 सितम्बर की दोपहर में आई आपदा की पीड़ा सीमांत के गांवों के ग्रामीणों को गहरा सदमा दे गई।

किमतोली से पंचेश्वर तक सड़क 20-25 स्थानों में इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है कि कम से कम अस्थाई रुप से सड़क को सुचारू रुप से चालू करने में दो माह से अधिक का समय लगेगा, किमतोली से लेकर पंचेश्वर तक के सभी गांवों में आपदा से भयंकर क्षति हुई है। पाठक ने बताया सबसे बड़ा नुकसान पंचेश्वर क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों विविल, खाइकोट और निडिल ग्राम पंचायतों में हुआ है।ग्रामीणों के मकानों में मलबा घुस गया है, गौशाला टूट गई है, आम, केले के बगीचे बह गए, मादरा, धान, मडुवा, गहत, मास की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है,

पेयजललाइने, सिंचाई योजना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक बच्चों को पहुंचाने वाली गाडी बह गई है, पर्यटकों के लिए बनाए गए हट बह गए, झुला पुल क्षति ग्रस्त हो गया है,पंचेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाला रास्ता दो सौ मीटर से अधिक पहाड़ टूटने से क्षति ग्रस्त हो गया है। पाठक ने बताया आपदा से हुए नुकसान की जानकारी मुख्यमंत्री जी को दे दी गई है

उनके द्वारा आपदा पीड़ितों की भरपूर मदद का भरोसा दिया गया है वही पाठक के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में आशा की किरण नजर आई ग्रामीणों का कहना है कि इतना भयानक मंजर उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। पंचेश्वर महादेव की कृपा से उन लोगों की जान बच गई उनके खेत खलिहान ,बाग बगीचे, रास्ते सब आपदा की भेट चढ़ गए हैं उनके भवन खतरे की जद में आ चुके हैं अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई है ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने प्रशासन से जल्द से जल्द पंचेश्वर क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का व्यापक सर्वे कर आपदा प्रभावितों की मदद करने की अपील की है ताकि सीमांत के ग्रामीणों का जन जीवन पुनः पटरी में लौट सके। कुल मिलाकर पंचेश्वर क्षेत्र में चारों ओर तबाही ही तबाही नजर आ रही है प्रशासनिक मशीनरी सड़क खोलने में जुट गई लुपड़ा तक सड़क को खोल दिया गया है सड़क बहने से राहत सामग्री क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रही है सड़क बंद होने से क्षेत्र में रोजमर्रा की वस्तुओं का अभाव होने लगा है ग्रामीण बेसब्री से मदद का इंतजार कर रहे हैं फिलहाल सड़क बंद होने से ग्रामीण अपने घरों में कैद हो चुके हैं