उत्तराखंड अल्मोड़ा
उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद एक अंडरवर्ल्ड डॉन महंत बन गया. जेल के अंदर दो साधुओं ने उसे मंत्रोच्चार के बाद दीक्षा दी और गले में रुद्राक्ष की मालाएं पहनाईं. उसका नाम प्रकाश पांडे से बदलकर प्रकाशानंद गिरी रख दिया. अब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को महंत की उपाधि दी गई और उसका नाम प्रकाशानंद गिरी रख दिया गया. अनुष्ठान के हिस्से के रूप में मंत्रोच्चार के बाद गैंगस्टर को ‘रुद्राक्ष’ की माला और ‘कंठी’ पहनाई गई. जब ये मामला सामने आया तो सरकार ने इसके जांच के आदेश दिए. गृह …विभाग ने इसके लिए जेल प्रशासन के अतिरिक्त महानिरीक्षक यशवंत चौहान को जांच अधिकारी बनाया है, जो एक सप्ताह के भीतर सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हत्या-डकैती और फिरौती के कई मामलों में शामिल पीपी को 5 सितंबर को अल्मोड़ा जेल के अंदर दो साधुओं ने दीक्षा दी थी. पंच दशनाम जूना अखाड़े से होने का दावा करने वाले साधुओं ने समारोह के बाद पांडे को एक नया नाम प्रकाशानंद गिरी भी दिया. साधुओं के साथ जेल में एक अन्य व्यक्ति भी था जिसने पूरी प्रक्रिया में मध्यस्थ की भूमिका निभाई. इस बीच जूना अखाड़े ने भी मामले की जांच के लिए अपनी जांच कमेटी गठित कर दी है.
उधर, साधु-संतों के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हुई थी. उत्तर प्रदेश के नगीना में शनिवार को हुई बैठक में अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि द्वारा मामले की जांच के लिए निकाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि की अध्यक्षता में सात…सदस्यीय समिति के गठन किया गया. बाद में हरिद्वार में महंत हरि गिरि ने कहा कि समिति किसी भी तरह के रुपयों के लेनदेन समेत मामले के हर पहलू की जांच करेगी….