
फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में गणेश महोत्सव के मौके पर हल्द्वानी के वैश्य युवा महासभा के द्वारा प्रत्येक वर्ष दही हांडी प्रतियोगिता कराई जाती है

जिसमें लगभग दो से चार टीम प्रतिभाग करते हैं इस बार भी वैश्य महासभा के द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

किया गया जिसमें दूसरी बार अमरपाली इंस्टीट्यूट दही हांडी फोटो प्रतियोगिता जीती वही आयोजक ने बताया इस वर्ष इस

प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया प्रथम राउंड में हांडी की लंबाई 20 फीट थी लेकिन तीनों ही टीम में लगातार प्रयास

करने के बाद भी हांडी को नहीं तोड़ पाए उसके बाद हांडी की लंबाई को कम किया गया जिसके बाद तीसरे प्रयास के बाद अमरपाली इंस्टीट्यूट ने दूसरी बार इस प्रतियोगिता को हांडी फोड़ कर जीता दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का प्राइस ट्रॉफी के साथ 21000 रुपए नगद कैश प्राइज भी रखा गया था जिसको अमरपाली इंस्टिट्यूट के छात्रों के द्वारा जीत लिया गया है

