गायत्री कॉलोनी और कृष्णा बिहार में मची आफत जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त इलाके का किया दौरा

गायत्री कॉलोनी और कृष्णा बिहार में मची आफत जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त इलाके का किया दौरा

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी काठगोदाम दुम्वादुंगा के गायत्री विहार और कृष्णा कॉलोनी में देर रात थी आपदा के चलते कई गाड़ियां और बड़े वाहन श्री क्षतिग्रेड जिला अधिकारी ने किया आपदा क्षेत्र का दौरा हल्द्वानी के कृष्ण विहार कॉलोनी में देर रात हो रही बरसात के चलते

बादल फट जाने के कारण घरों के पीछे बाहरी नल ने अपना रूप बदलकर कृष्णा कॉलोनी और गायत्री विहार में ले लिया जिसके चलते नल का पानी घरों में घुस गया और कई वाहन बह गए वहीं स्थानीय लोगों ने एक दूसरों के घर जाकर अपनी जान बचाई जिला प्रशासन ने ही बचाओ राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था

इसके बाद आज जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम ने आपदा ग्रस्त इलाके का दौरा किया वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि देर रात से हो रही बरसात के चलते गायत्री कॉलोनी और कृष्णा बिहार में घरों में पानी घुस गया था कई बंद क्षतिग्रस्त हो गए जिसके लिए सुबह से बचाव राहत कार्य नगर निगम की टीम के द्वारा किया जा रहा है

और जिस प्रकार से मौसम विभाग ने अलर्ट बता रखा है उसके लिए नगर निगम बिजली विभाग एसडीआरएफ की टीम में मौके पर रहेगी और बचाव कार्य जारी रहेगा वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से रात का मंजर था हम लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर अपनी जान बचाई लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है जबकि हमारे द्वारा इस नाले

के बारे में पहले भी बता दिया गया था कि यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विभाग की तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया देर रात का मंजर कोई याद करके हम लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि जिस प्रकार से पानी अपना रूद्र रूप ले रख था हम लोगों ने एक दूसरे के घरों में अपनी जान बचाई है फिलहाल नगर निगम की टीम के द्वारा बचाव कार्य अभी भी चल रहा है