
लोकेशन ….लक्सर (उत्तराखंड)
संवाददाता गोविन्द चौधरी

खबर लकर से हैं …. .डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है….

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ए एन एम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव गांव में डेंगू का लारवा नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है… साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ….

हरिद्वार डिप्टी सीएमओ ने बताया कि डेंगू जानलेवा बीमारी है और डेंगू से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर डेंगू ड्राइवर अभियान डेंगू जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे …

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के समाजसेवी लोगों की भी इन अभियानों में मदद ली जाएगी उन्होंने कहा कि वैसे सीएससी और पीएच सी पर पर डेंगू को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है …सी एच सी पर आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाए गए हैं..

