
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
बुधवार को चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत के 19 जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस का दोपहर लोहाघाट घाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया

जिससे बस अनियंत्रित हो गई लेकिन वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क में पलट गई

दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई है बस दुर्घटनाग्रस्त होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एसएसबी के जवानों को बस से बाहर निकाला सभी जवान सुरक्षित है

सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस तथा लोहाघाट 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची टीम के द्वारा घायल जवानों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली 112 टीम व बाराकोट चौकी पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क में पलटे वाहन को सीधा खड़ा कर सड़क किनारे कर दिया गया

112 कर्मियों ने बताया सभी जवानों को मामूली चोटे आई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता

और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती 112 टीम में हेड कांस्टेबल ललित रावल, चालक राजेंद्र सिंह बोरा तथा बाराकोट चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व पीआरडी रमेश लाल मौजूद रहे शामिल रहे

