
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: चंपावत
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कांडे (मुलाकोट)गांव के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह शुक्रवार सुबह अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया बुजुर्ग द्वारा हिम्मत दिखाते हुए अपने बचाव में कुदाल से गुलदार पर हमला कर दिया

तथा आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया गुलदार के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह के बेटे विक्रम सिंह तथा ग्रामीण गिरीश चंद्र ने बताया

गंभीर हालत में उन्हें पाटी चिकित्सालय लाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया उन्होंने बताया गुलदार के हमले में बुजुर्ग की आंख में गंभीर चोटे लगी हैं

जिसका जिला चिकित्सालय चंपावत में उपचार किया गया तथा जिला चिकित्सालय में आई सर्जन न होने के कारण उन्हें वापस लोहाघाटउप जिला चिकित्सालय भेजा गया वहीं बुजुर्ग के बेटे विक्रम सिंह ने जिला चिकित्सालय चंपावत की व्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश जताया है

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के आई सर्जन डॉक्टर विराज राठी ने बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह की आंख का उपचार किया डॉक्टर राठी ने बताया बुजुर्ग की आंख में गुलदार के पंजे से गंभीर चोटे लगी हैं उनकी आंख का ऑपरेशन किया जाएगा फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है परिजनों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है गुलदार द्वारा इस तरह हमला करने से गांव में दहशत फैल गई है ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं उपचार में वार्ड बाय भास्कर गढ़कोटी के द्वारा सहयोग किया गया कुल मिलाकर बुजुर्ग की जान अपनी हिम्मत से बच गई

