
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:चंपावत
बुधवार को जिला उपाध्यक्ष बामसेफ कर्मवीर की अध्यक्षता व महासचिव बामसेफ अनिल कुमार के संचालन में जन मिलन केंद्र गोरखा नगर में बामसेफ की नई जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से जनपद चंपावत बामसेफ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें शेखर सिंह सार्की(शेखर गोरखा )को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया

तथा गोपाल कालाकोटी (महासचिव),ओम प्रकाश (कोषाध्यक्ष), हर्ष प्रदीप (संगठन सचिव),अनिल कुमार (उपाध्यक्ष), लता आर्या (महिला उपाध्यक्ष), ललित मोहन (उपाध्यक्ष),
कृष्णा राम राज (सचिव),
प्रेम टम्टा (सह सचिव), धीरज प्रसाद (जिला मीडिया प्रभारी),

जगदीश प्रसाद, योगेश कुमार, सुनील कुमार, गीता आर्य (सदस्य) चुने गए वही नई कार्यकारने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली तथा संगठन के लिए काम करने का संकल्प लिया वही नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष शेखर सिंह सार्की ने कहा संगठन ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है

उसके लिए मैं संगठन का धन्यवाद देता हूं तथा जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा उन्होंने कहा चंपावत जिले में संगठन दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा

संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर दलित समाज को ऊंचा उठाने के लिए कार्य करेंगे तथा दलितों का उत्पीड़न होने पर संगठन पुरजोर तरीके से आवाज उठाएगा इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न गोरखा सहित कई लोग मौजूद रहे

