एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा गलचौड़ा का डाकघर लोगों ने पोस्टमास्टर की तैनाती की करी मांग डाक बांटने के दौरान बंद रहता है डाकघर

एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा गलचौड़ा का डाकघर लोगों ने पोस्टमास्टर की तैनाती की करी मांग डाक बांटने के दौरान बंद रहता है डाकघर

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

लोहाघाट के गलचौड़ा का डाकघर एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा है जिस कारण आईटीबीपी के जवानों, पांच गांव सुई व गल्लागांव की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोहरा व ग्रामीणों ने कहा लगभग 15 दिन पहले डाकघर के पोस्ट मास्टर का स्थानांतरण हो गया था उसके बाद यहां पोस्ट मास्टर की तैनाती नहीं की गई है जिस कारण पोस्ट ऑफिस में आरडी जमा व निकासी सहित कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़े हुए हैं

आरडी के पैसे ना निकलने से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शंकर बोहरा ने कहा स्टाफ न होने से इकलौते पोस्टमैन को डाक बांटने के दौरान मजबूरी मे पोस्ट ऑफिस को बंद करना पड़ता है

इस दौरान लोगों को काफी इंतजार व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोहरा व ग्रामीणों ने प्रशासन व डाक विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द डाकघर में पोस्ट मास्टर की तैनाती की मांग की है

ताकि डाकघर का कार्य सुचारू रूप से चल सके और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े