रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: चंपावत
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र की फसले पूरी तरह तबाह व बर्बाद हो गई है जिस कारण किसानों को लाखों रुपए की चपत लग गई है सोमवार को किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नवीन करायत के नेतृत्व में किसानों ने सरकार से मुआवजा देने व कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर लोहाघाट में प्रदर्शन किया साथ ही मांग पूरी न होने पर 18 जुलाई को एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में धरना देने की चेतावनी दी
जिलाध्यक्ष नवीन करायत व किसान नेताओं ने कहा पहले लंपी वायरस ने किसानों की कमर तोड़ी उसके बाद सुखे की मार किसानों पर पड़ी जैसे तैसे किसानों ने सब्जियां व अन्य फसले उगाई थी मूसलाधार बारिश ने उन फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया किसान नेताओं ने सरकार से किसानों को मुआवजा देने व कृषि ऋण माफ करने की मांग की है
किसानो ने कहा सरकार को चंपावत जिले के किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है जबकि चंपावत के विधायक खुद मुख्यमंत्री है उन्होंने कहा किसानों की आलू ,शिमला मिर्च, कद्दू ,करेले, टमाटर आदि की फसले पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है
किसानों ने कहा किसान अपनी इन फसलों को बेचकर आजीविका कमाते हैं फसले बर्बाद होने से इसका असर बाजार में दिख रहा है जहां जनता को आज तिगुने दामों में सब्जियां खरीदनी पड़ रही है
किसान नेताओं ने सरकार से किसानों को मुआवजा देने वह कृषि ऋण माफ करने की मांग की है मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है
प्रदर्शन करने में मोहन चंद्र पांडे ,चंद्र दत्त जोशी , राजकिशोर शाह,गंगादत्त जोशी सहित कई किसान मौजूद रहे