हरिद्वार में बड़ा बस हादसा

हरिद्वार में बड़ा बस हादसा

स्थान -हरिद्वार

हरिद्वार में बड़ा बस हादसा हो गया। यहां हरिद्वार से देहरादून जा रही मुरादाबाद डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

गनीमत है कि दुर्घटना में किसी यात्री की मौत नहीं हुई है। देर शाम बस करीब 40 यात्रियों को लेकर हरिद्वार से देहरादून के लिए निकली थी

जैसे ही बस हाईवे पर सीसीआर टावर के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर बस हाईवे से दीनदयाल पार्किंग में गिर गई। बस के गिर जाने से वहां चीख पुकार मच गई।

लोग खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। मौके पर मौजूद लोग भी बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायल यात्री ड्राइवर की लापरवाही की बात कह रहे हैं।