उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
मंगलवार को लोहाघाट नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों, वाहन चालकों व ट्रांसपोर्टरों के बीच लोहाघाट थाने में बैठक आयोजित की गई
बैठक में सभी लोगों ने नगर की सड़कों में आड़े तिरछे खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने की मांग पुलिस से की ताकि यातायात सुचारू चल सके वहीं बैठक में वन में ट्रैफिक व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई तथा स्कूल टाइम में भारी वाहनों के संचालन में रोक लगाने की मांग की गई
लोगों ने कहा सड़क किनारे रहने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम हो जाता हैएस एच ओ अशोक कुमार ने कहा कल से ही नगर की सड़कों में खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी तथा स्कूल टाइम में बड़े वाहनों का प्रवेश मीना बाजार से लेकर जयंती भवन तक प्रतिबंधित रहेगा
फिलहाल पुलिस फोर्स की कमी के चलते वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करना संभव नहीं है जैसे ही फोर्स उपलब्ध होगा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाएगा शो में समस्त वाहन चालकों से अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़े करने की अपील की है वहीं सभी लोगों ने पुलिस से यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने की मांग की है व्यापारियों कहना है नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ कई बैठके हो गई है लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ दिन अभियान चलाया जाता है उसके बाद मामले को ठंडे वस्ते में डाल दिया जाता है
उन्होंने पुलिस से लगातार मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू चल सके बैठक व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, विक्की ओली, रेनू गढकोटी,पंकज जोशी बंटी सक्सेना, मनोज गर्ग सहित कई व्यापारी व वाहन चालक मौजूद रहे’