हल्द्वानी:  रकसिया नाला   को गलत दिशा मे मोड़ने  के विरोध में दो भाई बैठे, एसडीएम कोर्ट पर धरने मे दी आत्मदाह की धमकी

हल्द्वानी: रकसिया नाला को गलत दिशा मे मोड़ने के विरोध में दो भाई बैठे, एसडीएम कोर्ट पर धरने मे दी आत्मदाह की धमकी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

शासन के द्वारा हल्द्वानी शहर के बिठौरिया से आने वाला रकसिया नाले को प्रेमपुर ‌लोश्ज्ञानी मे मोड़ने को लेकर दो सगे भाई एसडीएम कोर्ट परिषद में धरने पर बैठ गए हैं…

और वही दोनों भाइयों ने आत्मदाह की धमकी भी दी है…. उनका आरोप है कि यह जो नाला मोड जा रहा है यह हमारे खेतों के बीच से मोडा जा रहा है….

जिससे हमारी जमीन नाले के जद में आ रही है जबकि मामला कोर्ट में भी चल रहा है…. लेकिन लगातार हमको अनदेखा कर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है…. जिसकी शिकायत हमने जिला अधिकारी महोदय से भी की है लेकिन उसके बावजूद भी उस नाले को हमारी जमीन की तरफ से कटकर जंगल की तरफ ले जाया जा रहा है….

जबकि वह नाला सीधी रेखा में चलता है.. वही दोनों भाइयों का आरोप है कि यदि यह नाले के मोड़ने को नहीं रोका गया तो हम दोनों भाई एसडीएम परिसर में आत्मदाह कर लेंगे…. आत्मदाह की धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है…. वही मागे ना मनाने पर सोमवार के दिन आत्मदाह की धमकी भी दे डाली है

इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है…. वही पाठक लोगों का कहना है कि है प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की जा रही है…. जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है जिससे हमारे घर और जमीन दोनों इसकी जद में आ रहे हैं…. अगर नाले को सीधा नहीं ले जाया गया तो हम लोग धरने से नहीं हटेंगे…. और आने वाले सोमवार को हम आत्मदाह करेंगे….