10 मई शुक्रवार से शुरू होगा रानीखेत किताब कौतिक, आयोजन समिति ने सभी तैयारियां की पूरी साठ हजार पुस्तकें होंगी आकर्षण का केंद्र

10 मई शुक्रवार से शुरू होगा रानीखेत किताब कौतिक, आयोजन समिति ने सभी तैयारियां की पूरी साठ हजार पुस्तकें होंगी आकर्षण का केंद्र

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – संजय जोशी

स्थान -रानीखेत

रानीखेत क़िताब कौतिक शुक्रवार दस मई से शुरू होगा, जिसके लिए आयोजन समिति की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। किताब कौतिक में करीब साठ प्रकाशकों द्वारा प्रदर्शित साठ हजार पुस्तकें आकर्षण और खरीद के केंद्र में होंगी।इसके अलावा नामी साहित्यकार एवं लोक कलाकार रानीखेत किताब कौतिक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यहां छावनी विद्यालय में आयोजकों द्वारा आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।बताया गया कि 10,11व 12मई को स्थानीय छावनी परिषद बहूद्देशीय सभागार में आयोजित होने जा रहे किताब कौतिक को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रानीखेत किताब कौतिक में शामिल होने के लिए मौजूदा दौर के जाने-माने कवि गीत चतुर्वेदी, साहित्यकार भावना पंत, प्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री शेखर पाठक, वानस्पतिक विशेषज्ञ बी एस कालाकोटी, कामेडियन पवन पहाड़ी, कविता कारवां के सुभाष रावत, सुमन मिश्रा, नेचर विशेषज्ञ राजेश भट्ट, उद्यानविद गोपाल उप्रेती, डॉ दीर्घ नारायण यादव, डॉ अरुण कुकसाल, डॉ रजनीश कार्की , डॉ राजीव रंजन, डॉ युवराज पंत,डॉ हयात सिंह रावत

, नेपाल भारत साहित्य सम्मेलन के हेम बाबू लेखक सहित साहित्य और कला जगत की अनेक नामचीन हस्तियां रानीखेत किताब कौतिक में होने वाली परिचर्चा व कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि छावनी परिषद बहूद्देशीय सभागार परिसर में 10से 12मई तक आयोजित रानीखेत किताब कौतिक में विभिन्न प्रकाशक एवं हस्तशिल्पियों के स्टाल्स लगेंगे साथ ही सैन्य परम्परा, खेती : पशुपालन की चुनौतियां और निवारण, नशे की आदत :कारण और निवारण , वर्तमान परिदृश्य में हिंदी कविता ,

युवाओं के लिए देश दुनिया में रोजगार के अवसर , कहानी व उपन्यास:विश्व साहित्य के परिप्रेक्ष्य में, 24साल का उत्तराखंड सहित अनेक साहित्यिक एवं सामयिक विषयों पर परिचर्चा व लेखकों से परिसंवाद होगा। 11मई को पूर्वाह्न किताब कौतिक का शुभारंभ होगा और सांस्कृतिक संध्या दिवंगत लोक गायक प्रह्लाद मेहरा को समर्पित होगी जिसमें जागर गायिका बसंती बिष्ट,लोकगायक दीवान कनवाल‌ ,घुघती जागर टीम सहित अनेक लोकगायक स्वरांजलि देंगे। 12मई की शाम कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें स्थानीय व आमंत्रित कवि हिस्सा लेंगे।

किताब कौतिक में नेचर वॉक, स्टार गेजिंग सहित स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।प्रेस वार्ता को रानीखेत किताब कौतिक आयोजन समिति अध्यक्ष विमल सती क्रियेटिव उत्तराखंड के हेम पंत, दयाल पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद पंत, डॉ अनिल जोशी छावनी सभासद मोहन नेगी, डॉ बी एस कालाकोटी, रश्मि तिवारी ने संबोधित किया।