लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में नजर आया खासा उत्साह

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में नजर आया खासा उत्साह

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट राजू सहगल।

स्थान – किच्छा

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों के लिए प्रशासन द्वारा खास व्यवस्था की गई।

बुजुर्गों को पोलिंग बूथ पर लाने तथा ले जाने के लिए व्हीलचेयर के अलावा कर्मचारियों की भी तैनाती किए जाने पर आम जनता ने प्रशासन के प्रयास की सराहना की। शुरुआती करीब 2 घंटे में 12% मतदान हुआ। दोपहर 12:00 बजे तक मतदान का यह आंकड़ा 30% से ऊपर पहुंच गया । किच्छा विधानसभा के सभी पोलिंग बूथ पर मतदान को लेकर जनता में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय मतदान प्रक्रिया धीमी नजर आई। सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस प्रशासन एवं आईटीबीपी के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात नजर आए। फिलहाल किच्छा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जिला अधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह ने प्रशासन की टीम के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा आम जनता को जागरुक किए जाने की व्यवस्था किए जाने से जनता में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है । उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि शाम तक 85% पोलिंग किए जाने का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला

और जनता से अपने वोट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट अमूल्य है ,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।