चुनाव को लेकर किच्छा में फ्लैग मार्च,

चुनाव को लेकर किच्छा में फ्लैग मार्च,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट, राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। किच्छा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एवं कोतवाली पुलिस की टीम ने कोतवाली अंतर्गत तमाम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा बल एवं

पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से मतदान की दृष्टि से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सहयोग की अपील की। उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स के क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने कोतवाली परिसर से फ्लैग मार्च शुरू किया।

कोतवाली से प्रारंभ हुआ जवानों का फ्लैग मार्च नगर के मुख्य बाजार, हल्द्वानी मार्ग, महाराणा प्रताप चौक, दीनदयाल चौक, बरेली रोड, आवास विकास, अंबेडकर चौक होता हुआ पुनः कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ। कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने आईटीबीपी के जवानों एवं पुलिस टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम कौष्तुभ मिश्रा ने कहा

कि पुलिस टीम के साथ सुरक्षा बल के जवानों की टीम बनाकर कोतवाली अंतर्गत सभी बॉर्डर पर तैनाती के साथ ही मौके से गुजरने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जाएगी। उन्होंने आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा तथा सर्विलांस एवं एसएसटी टीम की तैनाती को लेकर स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं एवं संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराना मुख्य उद्देश्य है।

आईटीबीपी के सीओ अनिल सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव करने की तैयारी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की दो बटालियन उत्तराखंड में तैनात की गई है।