उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट की श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के निर्देशन व महासचिव मुकेश साह के संचालन में मंगलवार को लोहाघाट के रामलीला मैदान में दो दिवसीय होली रंग महोत्सव का शुभारंभ किया
गया महोत्सव में जिले की 8 टीमे प्रतिभाग कर रही है होली रंग महोत्सव के प्रथम दिन लोहाघाट नगर, बिसुंग व कोली ढेक क्षेत्र की महिलाओं की शानदार खड़ी होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही
महिलाओं ने एक से बढ़कर एक होली व झोड़े गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी नगर की टीम अध्यक्ष मीना ढेक व कोली ढेक की टीम अलका ढेक तथा बिसंग की होली टीम ने अध्यक्ष कैलाश फर्त्याल के नेतृत्व तथा रघुवर मुरारी के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी
वहीं फोरती के होलियारो ने महेश सुतेरी के नेतृत्व में शानदार होली गायन कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी वही रामलीला कमेटी के द्वारा सभी होलियारों की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया होली महोत्सव में संजय फर्त्याल ,कैलाश बगोली ,गोविंद वर्मा
,सुभाष बगोली,सचिन जोशी, दानू सूतेरी,अन्नू पुजारी, दीपक सुतेरी, कीर्ति बगोली ,दीप जोशी, ईश्वरी लाल साह, किरन पुनेठाआदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है