कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांधी चौक में भाजपा विधायक का पुतला फूंका संजय जोशी

कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांधी चौक में भाजपा विधायक का पुतला फूंका संजय जोशी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -रानीखेत

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गांधी चौक में भाजपा विधायक का पुतला फूंका । कांग्रेस पदाधिकारियो ने आरोप लगाया कि महिला दिवस के दिन भाजपा भाजपा नेत्री के पति द्वारा नेपाली महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के पश्चात पुलिस द्वारा मात्र चालान काटकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है।

कांग्रेस कमेटी रानीखेत ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक द्वारा लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बार-बार संरक्षण किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्णतया विरोध करती है।इसके विरोध में गांधी चौक, रानीखेत में स्थानीय विधायक का सांकेतिक पुतला दहन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं दूसरी ओर महिला दिवस के दिन भाजपा नेत्री के पति द्वारा नेपाली महिला से छेड़छाड़ की जाती है और जब मामला कोतवाली पहुंचता है तो विधायक के दबाव में मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।

कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का संरक्षण करते रहते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार ने की। कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष महिला बसंती डोरियाल, ज़िला हॉकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैंण नंदन सिंह रावत

, ज़िला महासचिव यूथ अंकित रावत, पंकज गुरुरानी, पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जीतन जयाल, ग्राम प्रधान, महिपाल सिंह कडकोटी, ग्राम प्रधान, बलवंत सिंह नेगी, मो० शाहनवाज़, मो० महराज, प्रजापति पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।