सैलानियों के लिए खुलने जा रह है नया हाथीडगर इको टूरिज्म जोन खोलने की तैयारी में जुटा वन विभाग।

सैलानियों के लिए खुलने जा रह है नया हाथीडगर इको टूरिज्म जोन खोलने की तैयारी में जुटा वन विभाग।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – सलीम अहमद साहिल

स्थान -रामनगर,

आपको बता दे कि उत्तराखंड सैलानियों के घूमने की फेब्रेट जगहों में से है ओर उत्तराखंड के रामनगर में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क विश्व प्रशिद्ध पार्को में से एक है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पष्चिम डिवीजन रामनगर में स्थित फाटो इको टूरिस्ट जोन ने बहुत कम समय मे अपनी पहचान बनाई हैं।

उसकी तर्ज पर अब तराई पष्चिम डिवीजन रामनगर में एक नया इको टूरिस्ट जोन हाथी डगर के नाम से खोलने की कवायद में वन विभाग जुटा हुआ है। हाथीडगर इको टूरिस्ट जोन में जोर सोर से कार्य चल रहा है।

जल्द ही देश विदेश से आने वाले से सैलानियों को इस नए जोन में घूमने का मौका मिलेगा। हाथीडगर इको टूरिस्ट जोन में 25 टूरिस्ट जिप्सियां सुबह और 25 टूरिस्ट जिप्सियां शाम को जायगी

इस जोन का दायरा लगभग 30 किलोमीटर का बनाया गया हैं एक मार्च से इस नए इको टूरिस्ट जोन को सैलानियों के लिए खोला जा सकता हैं।