हल्द्वानी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता स्मैक के साथ रोडवेज चालक सहित तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता स्मैक के साथ रोडवेज चालक सहित तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान-हल्द्वानी

मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे मिशन ड्रग्स श्री देवभूमि 2025 को सार्थक करने की दिशा में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आदेश अनुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे

अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र सपा के मार्गदर्शन सीईओ हल्द्वानी संगीता तथा सीओ ऑपरेशन निहित लोहानी के पर्यवेक्षण में कोतवाल उमेश कुमार मलिक तथा प्रभारी एटीएफ बलवंत सिंह कंबोज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम चेकिंग के दौरान तीन नाग तस्करों को मोटरसाइकिल में नाग की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे में पुलिस ने 223 ग्राम नाग बरामद किए गए पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया |

आरोपियों में चरणजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर वार्ड नंबर 04 रुद्रपुर उधम सिंह नगर मनीष कुमार पुत्र सेवा राम गंगवार निवासी बार गवाह रसूलपुर बहेड़ी बरेली अप हाल निवासी कमांडर कॉलोनी देवर कर हल्द्वानी व रिंकू कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी नागपुर अंगद अंगद राय दातागंज बदायूं अप शामिल है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इसमें को दातागंज बदायूं यूपी में बिट्टू नाम के व्यक्ति से खरीद कर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में भेजने के लिए ला रहे थे मनीष और चरणजीत आपस में साल और जीजा है

मनीष हल्द्वानी रहता है जिसे आरोपी रिंकू बदायूं में सिर्फ नाग लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है के साथ मिलकर स्मैक को हल्द्वानी लाते है और बेचते हैं पुलिस टीम में प्रभारी ANTF बलवंत सिंह, चौकी प्रभारी टीपी नगर सुशील जोशी, कानि नवीन राणा, कानि ANTF नवीन कुमार, कानि ANTF अमनदीप, अरविंद कार्की, ANTF व राजेंद्र जोशी, ANTF शामिल थे