उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत।
सम्पत्ति कर सम्बंधी आपत्तियों को लेकर बुलाई गई बैठक में नागरिकों ने चिलियानौला नगर पालिका में हंगामा कर दिया। नागरिकों ने कहा कि पालिका गठन के बाद सरकार ने 10 सालों तक कोई भी कर नहीं लेने की घोषणा की थी, लेकिन पांच साल में ही कर थोपे जा रहे हैं, पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए
नारेबाजी के साथ हंगामा शुरू कर दिया। कर का विरोध किया गया। बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के समझाने पर लोग शांत हुए। बता दें कि इन दिनों पालिका क्षेत्र में सम्पत्ति कर के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। पालिका की तरफ से गत दिनों आपत्ति सुझावों को लेकर विज्ञप्ति प्रकाशित की। नागरिकों का कहना है कि विज्ञप्ति को लोग देख तक नहीं सके। कहा कि जब सरकार ने 10 सालों तक कर माफ करने की घोषणा की थी, तो अब कर क्यों थोपे जा रहे हैं। वहां लोगों ने जमकर हंगामा काटा और कर नहीं थोपने की मांग उठाई।
मामला बढ़ता देख सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को मौके पर आना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आपत्ति को लेकर वह शासन तर पर भी वार्ता करेंगे। शीघ्र ही नागरिकों के साथ बैठक भी करेंगी।वृद्धजन, व्यापार संघ सहित कई संगठनों ने सौंपे ज्ञापनरानीखेत। वृद्धजन उत्थान समिति, व्यापार मंडल जहित तमाम संगठनों ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर मामले में सार्थक कार्रवाई करने की मांग उठाई। कर लगाने का विरोध करने का निर्णय लिया।
कहा कि निर्वाचित सदस्यों के अनुमोदन के बगैर कर लगाना न्याय संगत नहीं है। कहा कि पूर्व में सभी सभाषद कर लगाने के विरोध में थे। कहा कि जब तक पालिका क्षेत्र में सभी विकास कार्य नहीं होते तब तक कर लगाना गलत है। ईओ पाइक सक्सेना ने बताया कि कुल 09 आपत्तियां दर्ज हुई।ये रहे मौजूद व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश बोरा, हिमालयन वृद्धजन उठान समिति अध्यक्ष चंदन रावत, पूर्व सभासद अरुण रावत, वंशीधर मठपाल, दीपराज, पूरन तिवारी, पूर्व कर्नल टीसी पांडेय, राजू फुलारा, आरसी आर्या, शंकर दत्त बुधोडी, आनन्द पांडेय, ललित मेहरा, जीवन सिंह मेहरा, दीप चंद्राकर आदि संपत्ति कर आपत्ति को लेकर बैठक बुलाई गई थी। नागरिकों को कर को लेकर आपत्ति है।
पालिका गठन के बाद के सारे नटिफिकेशन देखे जाएंगे। फिलहाल सर्वे कार्य चल रहा है। लोगों से सहयोग मांगा गया है। कोई भी प्रक्रिया शुरू करने से पहले लोगों के साथ बैठक होगी। वरुणा अग्रवाल, सयुंक्त मजिस्ट्रेट, प्रशासक नगर पालिका।