उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज सिंह ने आज काशीपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस दौरान 2 करोड़ 90 लाख रुपये के पास हुए बजट पर विस्तृत चर्चा करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
काशीपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस के बाद डीएम उदयराज सिंह काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समिति द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पर अनुमोदन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डीएम ने कहा
कि प्रबंधन समिति के बैठक में अस्पताल में आने वाले मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं और अस्पताल के छोटे-बड़े खर्चों का अवलोकन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार 2 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। पूरे साल भर में इसी बजट से हॉस्पिटल का संचालन होगा।
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि काशीपुर के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की समस्या है। हॉस्पिटल को नया हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव है जिसमे काम काफी आगे बढ़ चुका है, वह भी अपग्रेड होगा। सीएमओ ऊधम सिंह नगर के साथ मिलकर काशीपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के लिए शासन से मांग की जाएगी। साथ ही स्टाफ नर्स की किल्लत भी जल्द ही पूर्ण होगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में नशेड़ियों के इलाज के लिए ओएसटी केंद्र अलग बनाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि अस्थायी पुलिस चौकी के लिए एसडीएम के स्तर पर वार्ता कर और उसकी जरूरत के हिसाब से बनाये जाने की बात कही।