उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान लोहाघाट (चंपावत)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व जिला प्रशासन के सहयोग से चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा के ग्राम पंचायत फोर्ति में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की अध्यक्ष जिला जज कहकसा खान के निर्देश में सचिव शिवानी पशबोला की अध्यक्षता
में ग्राम सभा फोरती के रामलीला मैदान में आयोजित विधिक एवं बहुद्देश्यीय कैंप में लोगों को विभिन्न कानूनी जानकारी देने के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा विभिन्न प्रमाण पत्र भी बनाये गए । इसके साथ ही दिव्यांग व बुजुर्गों को उपकरण वितरित किये गए
इस अवसर पर जिला स्तरीय विभागों द्वाराअपने अपने विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे वही चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पशबोला ने बताया
कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिले के फोर्ति में आज बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे लोगों को विभिन्न्न कानूनी जानकारी दी गई उन्होने बताया गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता दे रहा है। इस कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया ।
जिससे जिला विधिक प्राधिकरण के उद्देश्यों को भी गति मिली। इस दौरान प्राधिकरण सचिव ने स्टोलो का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को भी पूछा वही शिविर में आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी