संदिग्ध जंगली जानवर ने छोटे मवेशी को बनाया निवाला,  ग्रामीणों में दहशत का माहौल

संदिग्ध जंगली जानवर ने छोटे मवेशी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – रूड़की

रूड़की क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल रूड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में एक जंगली जानवर जोकि लकड़बग्घे की शक्ल का बताया जा रहा है ने चार बकरे और 6 मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया है इतना ही नहीं जंगली जानवर ने एक मवेशी के छोटे से बच्चों को भी नहीं बख्शा। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों से निकलने को मजबूर हैं।

वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है। आपको बता दें कि रूड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बीते कुछ दिनों से एक खतरनाक जंगली जानवर जोकि लकड़बग्घे की शक्ल का बताया जा रहा है। जंगली जानवर ने ने 6 मुर्गियों और चार बकरों समेत एक मवेशी के लुहारे को भी अपना निवाला बना लिया साथ ही ग्रामीणों के अनुसार एक छोटे बच्चे पर भी हमला किया गया जिसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह भाग गया।

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे है। वहीं ग्रामीण अब्दुल गफ्फार ने बताया कि गांव में एक लकड़बग्घा जैसा जानवर दिखाई दिया है जिसने गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचाया हुआ है। लकड़बघ्घा के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अपने जानवरों को घर से बाहर भी नहीं निकाल पा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण शाम होने से पहले ही अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं साथ ही ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं।

ग्रामीण वाजिद अली का कहना है कि जंगली जानवर ने एक छोटे बच्चे पर भी हमला किया है।वहीं मस्जिदों और मंदिरों में ऐलान किए जा रहे है वहीं ग्रामीणों ने घटना की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है। वहीं इस मामले में वन विभा रेंजर विनय राठी का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर गाँव में जंगली जानवर की सूचना मिलने पर जाल लगाया गया है जल्द ही जंगली जानवर को पकड़ लिया जाएगा। वहीं जंगली जानवर गाँव में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है।