उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – :लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -लोहाघाट
15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरख योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक पहुंचने के उद्देश्य से मंगलवार को चंपावत जिले के लोहाघाट में संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन नगर पालिका लोहाघाट के सौजन्य से किया गया
लोहाघाट बस स्टेशन में आयोजित इस संकल्प कैंप में जहां केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी गई तो वही लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों के आवेदन को भी मौके पर जमा किए गए । इस दौरान कैम्प में विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव भी साझा किए ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का एसडीएम लोहाघाट व भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया भाजपा जिला अध्यक्ष मेहरा ने लोगों को मोदी सरकार की गारंटीयो व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा आज सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया
यात्रा के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए उज्वला योजना के तहत पात्र लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण तथा अंतोदय कार्ड का वितरण किया गया तथा लोगों की कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं योजनाओं से लाभान्वित लोगों ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया लोगों ने कहा आज सरकार की योजनाओं का लाभ दूर-दूर क्षेत्र की जनता को मिलने लगा है
वही शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवावो का वितरण किया गया होम्योपैथिक विभाग के द्वारा लोगों को ठंड में स्वास्थ्य के बचाव की जानकारी दी गई इस दौरान सिविर में आए बड़ी संख्या में लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ एसडीएम लोहाघाट के द्वारा दिलवाई गई