रूड़की : जेसीपी अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

रूड़की : जेसीपी अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -अरशद हुसैन

स्थान -रूड़की

जेसीपी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पाण्डेय ने रूड़की स्थित अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता करते हुए जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं

साथ ही साथ अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभी तक अधूरी जाँच का आरोप लगाते हुए वीआईपी के नाम का खुलासा न करने का आरोप लगाया है।आपको बता दें कि पत्रकारों को संबोधित करते हुए भावना पांडेय ने कहा कि हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है।

उन्होंने कहा कि रूड़की में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा पार्षद के देवर की हत्या किए जाना इसका उदाहरण है और अभी तक पुलिस इस मामले का खुलासा भी नही कर पाई है।उन्होंने जोगिंदर के घर मे घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने पर बड़े सवाल खड़े करते हुए

कहा कि कई दिन बीत जाने के बाद भी जोगिंदर के हत्यारों तक पुलिस अब तक नही पहुंच पाई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के मामले अभी तक पुलिस की जाँच अधूरी है साथ ही अंकिता की माता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर धामी सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि आखिर पहाड़ियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नही किया जाना चाहिए। साथ ही साथ जल्द से जल्द अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का भी खुलासा किया जाना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर भी अंकुश लगाए जाने की माँग उठाई है।