गदरपुर थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फेक्ट्री का किया भंडाफोड़

गदरपुर थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फेक्ट्री का किया भंडाफोड़

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – रिजवान अली

स्थान – गदरपुर

गदरपुर थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। साथ फेक्ट्री से 315 बोर के चार, 12 बोर के चार, एक देशी रिवालवार, 2 देशी बंदूक 12 बोर,12 कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कल देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी की ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखंड के पेड़ों के नीचे कुछ लोग अवैध असला बना रहे हैं

सूचना पर पुलिस टीम  द्वारा मौके पर दबिश दी तो  मौके से मेहर सिंह पुत्र स्वर्गीय जीवन सिंह निवासी गुलाब का माजरा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर को अवैध असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मेहर सिंह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसकी अच्छी खासी अपराधिक इतिहास है अभियुक्त से अवैध कार्य के बारे में शक्ति से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा पुत्र महेंद्र सिंह तथा मेरी बुआ का लड़का दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह मिलकर अवैध असला बनाने का काम करते हैं

दर्शन सिंह अवैध असला बनाने में मेरा पार्टनर है। जबकि मेरा बेटा महेन्द्र सिह हमारे साथ तंमचा/देशी बन्दूक बनाकर ग्राहको बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर उन्हें रामपुर रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों में पांच हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है।वही टीम को भारी मात्रा में फैक्ट्री से अवैध तमंचे बरामद हुए। अभियुक्त मेहर सिंह पर वर्तमान में 13 मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं

जबकि दूसरे आरोपी दर्शन सिंह के ऊपर भी उधम सिंह नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं तो वही महेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह पर गदरपुर थाने में दो मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। वहीं अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री को प्रकरण बनने थाने में तैनात सिपाही इरशाद उल्ला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को मैन ऑफ़ द मंथ बनाए जाने के लिए नाम भेजने के लिए भी कहा।