सेंटा क्लॉज के रूप में लंदन से आये समाजसेवी ने जीआईसी के छात्रों को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की

सेंटा क्लॉज के रूप में लंदन से आये समाजसेवी ने जीआईसी के छात्रों को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – मुन्ना अंसारी

स्थान – लालकुऑं

राजकीय इंटर कॉलेज लालकुऑं में सेंटा क्लॉज के रूप में पहुँचे दुनिया की अग्रणीय कॉरपोरेट कंपनियों को वित्तीय परामर्श देने और परिसंपत्ति प्रबंधन सम्बंधी सेवाएं प्रदान करने वाली लंदन स्थित कंपनी ऐलारा कैपिटल पीएलसी के फाउन्डर और सीईओ राज भट्ट ने विद्यालय के जरूरतमंद और मेधावी 9 छात्र-छात्राओं को लगभग एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इसके अलावा आगामी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्कूल के 10 छात्र-छात्राओं को आगे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।

इसके अलावा भारतीय सेना में भाग्य आजमाने वाले बच्चों को भी उचित प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सामान्यतः छात्र और उनके अभिभावक केवल नौकरी दिलाने वाली पढ़ाई पर अपना ध्यान केन्द्रित किये रहते हैं,

जबकि अमेरिका, यूरोप आदि के विकसित देशों में बच्चों को शुरुआत से ही इनोवेशन तथा व्यावसायिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जाता है। यही कारण है कि उन देशों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तरक्की की है। चीन ने भी कुछ दशक पहले इस ओर कदम बढ़ा लिये थे जिसके परिणाम आज दुनिया के सामने हैं ।