उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – अशोक सरकार
स्थान – खटीमा
ख़बर ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां सिसैया के सीमा से लगने वाले गांव बनमहोलिया झांऊ परसा की सीमा खिलरिया की सीमा लगी हुयी है।
मेन सड़क सिसैया स्कूल से दक्षिण की तरफ गांव में जाने के लिए एक सड़क थी, जो वर्तमान में सिसैया से बन्धा गांव में जाती है। जिसमें समाज सेवक राहुल कुमार ने बताया की यहां गांव में कृषि भूमि को ग्राम तिगरी से आकर सिसैया में लेने के पश्चात दोनो ने रास्ते को खत्म कर दी है वही तारबाड़ कर खेती करने लगे।
जिस पर आने जाने वालों से आए दिन मारपीट करता आ रहा है।वहीं सिसैया स्कूल के बच्चो व गांव के लोगों आना जाना भी रोक दिया है, ये सडक जो कई सौ साल पहले से नक्से में है, जिसकी मौके पर जांच कर सड़क खुलवाने की मांग रखी।
वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र बिस्ट के द्वारा जांच के आदेश दे दिया गया है यदि नक्से में रास्ता पाया गया तो फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।