उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर
उत्तराखंड बनने के बाद आज तक जनपद उधम सिंह नगर का जसपुर या कुमाऊँ का प्रवेश द्वार जसपुर आज तक अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है जसपुर क्षेत्र में आज भी विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति ही चल रही है मगर विकास जसपुर से कोसो दूर है कुमाऊँ का प्रवेश द्वार जसपुर आज भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है क्योंकि जसपुर वासियों की वर्षों से मांग है कि जसपुर में रोडवेज बसअड्डे बनाया जाए मगर रोडवेज बसाड्डा भी राजनीति की भेंट चढ़ गया है एक स्टेडियम जसपुरवासियो को सौगात में मिला था लेकिन आज वो भी अधर में लटका हुआ है वंही बदहाल पड़ी इन सड़कों से आप आंदाजा लगा सकते हैं कि जसपुर का कितना विकास हुआ है

वंही पूर्व विधायक एवम भाजपा नेता शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि जब मैं विधायक था उस समय रोडवेज बसअड्डे की जमीन भी चिन्हित कराई थी साथ ही स्टेडियम के लिए आठ एकड़ जमीन भी सिडकुल से ली थी उसका शिलान्यास भी किया गया था और चार दिवारी भी बन गई थी लेकिन जब मैं विधायक नही रहा तो धीरे धीरे जो काम बढ़ना था वो गति खत्म हो गई और जो मौजूदा विद्यायक थे उनके अंदर काम करने क्षमता कहु या काम नही करना चाहते विकास के प्रति क्षेत्र को अनदेखा कर रख्खा है पीछे मुख्यमंत्री चुनाव से पहले आये थे तब हमने मांग की थी ओर यंहा का स्टेडियम उसमें सम्मलित हो गया है फाइल भी चल रही है और उम्मीद है जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी सबसे ज्यादा यंहा आवश्यकता है सूतमिल परिसर है

94 एकड़ का उसमें मैने अपने कार्यकाल में जियो स्थापित कराया था और नादेही क्षेत्र में एक छोटा सा पार्क सिडकुल का है इन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा उधोग स्थापित हो सके उस तरह का प्रयास होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिल सके साथ ही आई टी आई कालेज है जिसके उच्चीकरण के लिए बात चल रही है ताकि उसमे नए कोर्स आये जिसके लिए मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी बातचीत की जा रही है उन्होंने भरोसा भी दिलाया है कि यांह उधोग को बढ़ावा दिया जाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और क्षेत्र प्रगति कर सके

वंही विकास को लेकर कांग्रेस जिला महा सचिव मोहम्मद आरिफ ने बताया कि जसपुर का विकास नेताओ ने नही करा अगर ये विकास करते तो जनता किस बात पर इन्हें वोट देती चुनाव नजदीक आते ही नेता वादा करते है कि हम लोग स्टेडियम बनवाएंगे रोडवेज बनवाएंगे मोहम्मद आरिफ ने कहा कि बड़ा अफसोस होता है जब बाहर के लोग यंहा आकर कहते है कि जसपुर में रोडवेज नही है रेलवे स्टेशन नही है

जसपुर का विकास रुका पड़ा है और हमारे नेताओं को इस बात पर ध्यान देना होगा उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ वादे किए है धरातल पर कोई काम नही हुआ है विधायक आदेश चौहान ने अपने कार्यकाल में सड़क से लेकर विधानसभा में इतने मुद्दे उठाए है विकास के लिए लगातार लग रहे है यंहा सिर्फ राजनीति चल रही है कि यंहा कांग्रेस का विधायक है ओर जंहा जंहा कांग्रेस का विधायक है भाजपा वंहा विकास करना नही चाहती तो इसमें सिर्फ राजनीति हो रही है

वंही स्थानीय निवासियों की माने तो पूर्व में विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल थे उनके समय पर आई टी आई कालेज बना विकास हुआ वर्तमान में सड़कों का बुरा हाल है वर्तमान विधायक के पास विधायक निधि नही है क्या विधायक निधि से भी सड़क बन सकती है पूर्व विधायक जसपुर में स्टेडियम लाये उसे रुकवाने का काम किसका है उसका समस्त जनता को पता है जनता की आवाज कोई नही उठा रहा अब बड़ा सवाल ये है क्या जसपुर का विकास हो पायेगा जसपुर की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा या जसपुर का विकास राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा

