हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में छात्रनेता और प्रोफेसर के बीच तीखी झड़प, दोनों ने दी तहरीर

हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में छात्रनेता और प्रोफेसर के बीच तीखी झड़प, दोनों ने दी तहरीर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हमेशा चर्चाओं में रहने वाला हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां मंगलवार को परीक्षा में देर से पहुंची छात्रा को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिलाने को लेकर एक छात्रनेता और सहायक प्राध्यापक के बीच जमकर झड़प हो गई। जिसके बाद छात्र विक्रम बिष्ट और सहायक प्राध्यापक एसएन सिद्ध ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए

भोटिया पड़ाव चैकी में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।

सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू होती है। एक छात्रा साढ़े नौ बजे परीक्षा देने पहुंची तो शिक्षकों ने देरी का हवाला देते हुए उसे परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी। इसके कुछ देर बाद विक्रम छात्रा को परीक्षा में बैठाने की हिमायत करते हुए कमरा नंबर 61 में दाखिल हुआ और चिल्लाने लगा।

जब उन्होंने मना कि तो वह बहस करने लगा। उसने धारा 144 का उल्लंघन किया और परीक्षा रूप में फोन का भी प्रयोग किया। साथ ही धमकी भी दी।वहीं छात्रनेता विक्रम ने असिस्टेंट प्रोफेसर एसएन सिद्ध पर मोबाइल तोड़ने, अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। भोटिया पड़ाव चैकी इंचार्ज कुमकुम ने बताया कि तहरीर आयी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है