हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- अमित का हत्यारा निकला नजदीकी रिश्तेदार, इस बात को लेकर था नाराज

हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- अमित का हत्यारा निकला नजदीकी रिश्तेदार, इस बात को लेकर था नाराज

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

गत दिवस रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास खाने के ठेले पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा आज हल्द्वानी पुलिस ने किया है।बता दे कि रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री की कॉलोनी निवासी अमित कश्यप उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी, बच्चों और पिता सुमेर और भाई संजय के साथ रहता था।

अमित पंचायतघर स्थित एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था। मूलरूप से यूपी पीलीभीत निवासी सुमेर कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाते हैं। रविवार शाम पिता सुमेर किसी काम के सिलसिले में मंगलपड़ाव चले गए। उन्होंने अमित को ठेले पर बैठने को कहा। इस दौरान अमित और उसका आठ साल का बेटा ठेले पर था। शाम करीब छह बजे बिजली चली गई। अमित ने अपने बेटे को घर से चार्जिंग वाला बल्ब लेने भेज दिया।

तभी अमित की हत्या कर आरोपी फरार हो गया।जिसके बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी। हत्याकांड में पुलिस ने अमित के हत्यारोपी अरुण कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी देवबिंदु बिहार कत्था फैक्ट्री हल्द्वानी को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को पिता और उसके भाई की मौत हुई थी। इसी को लेकर वह मौसा को जिम्मेदार मानता था।

और अपनी पत्नी का अपने जीजा के घर पर आने पर शक करता था। उसके मन में डर था कि कही उसकी हत्या न कर दे। ऐसे में उसने मंगल पड़ाव से एक पाटल खरीदा और 26 नवंबर को ठेली पर अंधेरे का फायदा उठाकर अमित की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि वह अमित के पिता सुमेर की हत्या करने आया था लेकिन उस दौरान अमित ठेले पर था उसने उसी की हत्याकर दी। पुलिस ने काफी छानबीन के बाद आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया।