खटीमा: गन्ना तौल को लेकर किसान हुए परेशान

खटीमा: गन्ना तौल को लेकर किसान हुए परेशान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट-अशोक सरकार

स्थान-खटीमा

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा के अशोक फार्म गुरुद्वारा के समीप गन्ना तौल सेंटर पर तौल न होने के कारण किसानों की चिंता बढ़गईहै

वहीं किसानों का कहना हैं कि सितारगंज मिल शुरु होने पर किसानों को खुशी हुई ,अभी किसानों का गन्ना तैयार हुआ मगर खटीमा क्षेत्र के अशोक फार्म सेंटर समय से तौल ना होने पर किसान चिंतित हैं,

उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट समय पर ना मिलने के कारण उनका गन्ना ट्रालियों में सूख रहा है बीते 4 _5 दिनों से किसानों के कई भरी हुई ट्रालियां केंद्र पर सूख रही है,साथ ही किसानों के खेतों में भी गन्ना कटा हुआ सूख रहा है।

वहीं गन्ना केंद्र के इंचार्ज लखन स्वरूप ने बताया कि मिल में अचानक तकनीकी खराबी होने के कारण दो दिनों से मिल बंद होने की वजह से तोल रोकी गई साथ ही आज दुरुस्त होने पर उसको शुरू करने का आदेश भी मिल गया है फिर से तौल सुचारू रूप से सुरू कर दिया है।