सर्राफा व्यापारी का मारपीट करते हुए वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

सर्राफा व्यापारी का मारपीट करते हुए वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट -अमित तनेजा

स्थान -गदरपुर

उधम सिंह नगर के गदरपुर में एक सर्राफा व्यापारी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सर्राफा व्यापारी मामूली सी बात को लेकर एक दुकान स्वामी के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पीड़ित दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सर्राफा व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आप भी देखिए कि किस तरह से सर्राफा व्यापारी ने दुकान स्वामी के साथ मारपीट की..मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरु नानक पुस्तक भंडार के स्वामी अभिषेक कक्कड़ द्वारा अपनी दुकान के समीप स्थित श्री गुरु ज्वैलर्स के स्वामी से दुकान का कूड़ा उनकी दुकान के सामने न फेकने की बात कई बार कही गई,

लेकिन सर्राफा व्यापारी द्वारा गुरु नानक पुस्तक भंडार के स्वामी की बात पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसी के चलते दो दिन पूर्व अभिषेक कक्कड़ ने सर्राफा व्यापारी को अपनी दुकान का कूड़ा उनकी दुकान के सामने ना फेंकने की बात कही जिससे भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री के भाई प्रतीक वर्मा ने अभिषेक कक्कड़ के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। ओर उसके बाद भाजपा नेता भी आगे मारपीट करने की धमकी देता दिखाई दे रहा है

वही ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अभिषेक कक्कड़ ने गदरपुर थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसके चलते पुलिस ने प्रतीक वर्मा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान गुरु नानक पुस्तक भंडार के स्वामी अभिषेक कक्कड़ ने बताया कि सर्राफा व्यापारी द्वारा मुकदमे को वापस लेने के लिए लगातार उन पर दबाव बनवाया जा रहा है और मुकदमा वापस न लेने पर झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दी जा रही है। साथ ही पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि गाली गलौज और मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।आपने देखा कि किस तरह से सर्राफा व्यापारी और भाजपा नेता के भाई खुलेआम सड़कों पर अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। जिन्हें मानो पुलिस का जरा भी डर नहीं है। ऐसे में चाहिए कि पुलिस कोई सख्त कदम उठाने चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो सके।