उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोटर-नवीन चन्दोला
स्थान-नारायणबगड़
चमोली जनपद के विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत ग्राम स्वान में चेतराम रतुड़ी द्वारा अष्टधातु का त्रिशूल चढाया जा रहा हैं
त्रिशूल की लंबाई लगभग 18 फीट और वजन 5:30 क्विंटल हैं जिसे आज सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा भैरव मंदिर में ले जाया जा रहा है।
चेतराम रतूड़ी ने कोरोना काल के समय विश्व शांति के लिए प्रण लिया था, जिससे कोरोना काल में जो लोग घर वापस आए और गांव से पलायन रुके, वही प्रण पूरा करने के लिए यह त्रिशूल स्थापित किया जा रहा है। इसके बाद स्वान गांव में मनकामेश्वर भैरवनाथ मंदिर का भव्य निर्माण भी किया जाना है दमयंती भट्ट का कहना है राजा कनकपाल ने यहां शासन किया था जिस कारण इसका नाम कानपुरगढ भी हैं 52 गढों में इसका उल्लेख नहीं है
जबकि पुरात्तत्व विभाग ने यहां पर राजा कनकपाल के किले,खडंहर,तथा अवशेष भी प्राप्त हुए लेकिन आज तक इस गढ को 52गढो के साथ सम्मिलित नहीं किया गयाग्राम प्रधान राजबीर का कहना है बाराकोट तक सड़क बननी चाहिए और कानपुरगढ को 52गढो के साथ सम्मिलित किया जाना चाहिए ताकि पर्यटन बढे और हमारे गांव में स्थित गढ को राज्य स्तर पर एक पहचान मिले।
चेतराम रतूड़ी का कहना है क्षेत्र की सुख,समृद्धि और खुशहाली के लिए इस त्रिशूल की स्थापना से सारे कष्ट दूर होंगे और मनकामनेश्वर भैरव नाथ मंदिर की स्थापना के साथ ही कानपुरगढ को भी एक पहचान मिलेगी।