नरेंद्रनगर में हर्षोल्लास से हो रहा,प्रभु राम की लीला का मंचन

नरेंद्रनगर में हर्षोल्लास से हो रहा,प्रभु राम की लीला का मंचन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-वाचस्पति रयाल

स्थान-नरेन्द्रनगर

नरेंद्रनगर में प्रभु श्री राम की 65वीं लीला के मंचन में लीला के पात्र,जहां अपनी शानदार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं लीला को देखने उमड़ रही महिलाओं की भीड़ से लीला में रौनक बढ़ गई है,


यह पहला मौका है जब श्री राम की लीला के मंचन में 7 बालिकाएं विभिन्न पात्रों का रोल अदा कर,अपनी बेहतरीन कला के प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोर कर, वाहवाही लूट रही हैं, राम के रोल में कु० लक्ष्मी थापा, सीता के रोल में कु०हिमानी भंडारी, लक्ष्मण के रोल में कुमारी रिया कैंतुरा, तारा के रोल में सार्थिका, मंदोदरी के रोल में अंकिता पुंडीर, दशरथ के रोल में धूम सिंह नेगी, हनुमान के रोल में विकास उनियाल की भूमिका की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं,


लीला समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कलाकारों के अच्छे अभिनय की तारीफ कर , हौसला बढ़ाया है,राम-हनुमान मिलन,बाली-सुग्रीव युद्ध, हनुमान का अशोक वाटिका में प्रवेश, हनुमान-रावण संवाद जैसे दृश्यों का मंचन देख दर्शक रोमांच से भर उठे


वहीं पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कलाकारों के अभिनय को सराहा व हर तरह के सहयोग का वचन कमेटी को दिया है