नगर निगम व प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यपारियों ने विरोध करते हुए किया, हंगामा

नगर निगम व प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यपारियों ने विरोध करते हुए किया, हंगामा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-पंकज सक्सेना

स्थान-हल्द्वानी

कारखाना बाजार चौराहा इलाके में रविवार नगर निगम की टीम बाजार के अंदर हुए अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय दुकानदारों व व्यपारियों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने कुछ ही दुकानदारों के सामान जब्त कर पाई लेकिन तभी नगर निगम व प्रशासन की टीम से तीखी नोक झोक शुरू हो

गई जिसके चलते बीच में ही कार्रवाई रोकनी पड़ी नगर निगम और प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ बाजार के अंदर अतिक्रमण हटाने गई तो सैकड़ों की संख्या में दुकानदार व व्यापारी इकट्ठा हो कर कार्यवाही का विरोध करने लगने लगे। व्यापारियों के बाजार में उतर आने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन की टीम ने जब एक दुकान से सड़कों पर रखे सामानों को जब्त करने की कवायद शुरू ही की थी तभी सभी व्यापारी इकट्ठा होकर कार्रवाई का विरोध पर उतर आए व्यारारियों ने इस कार्रवाई को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ चलान काटा जाए लेकिन सीधे तौर पर दुकानों का समान उठाकर नगर निगम के वाहन में भरा जा रहा है। व्यापारियों ने कहा कि अधिकारी मनमानी तरीके से व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। बता दें की बाजार इलाके में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगर निमग और प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी।

जिस पर प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम बाजार क्षेत्र में सड़कों से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी लेकिन तभी व्यापारियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और बिना कार्रवाई के ही टीम को वापस लौटना पड़ा। फिलहाल कल व्यापारियों के साथ प्रशासन की एक बैठक होनी सुनिश्चत हुई है देखना होगा क्या नतीजा निकल कर सामने आता है लेकिन इन दिनों बाजार में अतिक्रमण काफी ज्यादा है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।