विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , प्रशासनिक अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , प्रशासनिक अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्ट — अभिषेक शर्मा

स्थान — रुद्रपुर

विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर जिले से प्रशासनिक अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है पूरा मामला रुद्रपुर के विकास भवन का है जहां युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है |

विजिलेंस ने पीआरडी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को ड्यूटी लगाने के नाम पर को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया |

विजिलेंस टीम द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता पीआरडी जवान की शिकायत पर पीआरडी कार्यालय में नियुक्त युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया तो इनके द्वारा ड्यूटी लगाने की एवज में 15000 रुपये की मांग की गई।

बाद में 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। उसकी ड्यूटी अक्टूबर महीने में जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर में लगाई गई थी। उसने अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने के लिए निवेदन किया तो उनके द्वारा द्वारा 10,000 रुपये की मांग की गई। टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी ली।