उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्ट राजू सहगल।
स्थान – किच्छा
मां भगवती ग्रुप के तत्वाधान में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में नगर के आजाद नगर मार्ग स्थित बैंक्विट हॉल में भव्य डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर जमकर डांडिया नृत्य किया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उषा सिंह, वरिष्ठ नेत्री पूनम अग्रवाल, अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती दीपा गोयल, पंजाबी महासभा

जिला अध्यक्ष श्रीमती शैली फुटेला, अपूर्वा बेहड़, शीना चौधरी एवं अनीशा बेहड़ ने संयुक्त रूप से भगवान श्री गणेश की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था से जुड़ी सलोनी गोयल, आरती सिडाना, कंचन गोयल एवं अल्पना अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए

, क्योंकि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से आने वाली पीढ़ी, महिलाओं एवं बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान मिलता है तथा महिलाओं में एक जुटता बढ़ती है। आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा लकी ड्रा भी निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार हल्द्वानी निवासी नेहा अग्रवाल को माइक्रोवेव ओवन एवं किच्छा निवासी अमन कुमार को द्वितीय पुरस्कार मिला। डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा तमाम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अतिथियों ने विजई प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कई घंटे तक चले डांडिया नाइट कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नाचते गाते हुए सामूहिक रूप से डांडिया नृत्य किया। डांडिया नाइट कार्यक्रम में ड्रेस, परिधान एवं साज श्रृंगार से संबंधित स्टॉल पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजन सलोनी गोयल, कंचन गोयल, आरती सिडाना एवं अल्पना अग्रवाल ने को -पार्टनर बंसल साडीज, सोशल मेकअप स्टूडियो,

नागपाल ऑप्टिकल्स, टाटा मोटर्स एवं एसीसी सीमेंट सहित सभी का आभार जताते हुए अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और आभार जताया। मौके पर दीपिका बेहड़, डॉ इंदिरा राजेश, डॉ मेदिनी गुप्ता, शीना चौधरी, सोनू सिंह, काजल वाधवा, मोनिका सहगल, पूजा पपनेजा, सिंकी मदान, रश्मि गोयल, प्रियंका, अंजलि गोयल, चित्रा, नंदिका आदि मौजूद रहे।

