अस्पताल के सामने से चोरी हुई बाइक को बरामद कर कोतवाली पुलिस ने किया,आरोपी को गिरफ्तार

अस्पताल के सामने से चोरी हुई बाइक को बरामद कर कोतवाली पुलिस ने किया,आरोपी को गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-राजू सहगल

स्थान-किच्छा

किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम ने विगत माह अस्पताल के सामने से चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया, कि पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 14, किच्छा निवासी राजेंद्र सिंह ने सूचना दर्ज कराई थी कि 2 सितंबर की शाम अज्ञात चोरों ने नगर स्थित मेहर सिंह कामरा अस्पताल के बाहर से उसकी बाइक संख्या यूके 06 ए ए 2505 को चोरी कर लिया।

उन्होंने बताया कि बाइक स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान एसएसआई विनोद फर्त्याल एवं एसआई ओम प्रकाश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने किच्छा से चोरी हुई, बाइक के साथ कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैनजना निवासी कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया, कि आरोपी से पूछताछ कर क्षेत्र से चोरी हुई, अन्य बाईकों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। टीम में पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह एवं उमेश सिंह भी शामिल रहे।