दुकान टीन शेड व 20 लाख का समान गायब करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई, न होने के बाद एस एस पी महोदय को दिया, ज्ञापन

दुकान टीन शेड व 20 लाख का समान गायब करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई, न होने के बाद एस एस पी महोदय को दिया, ज्ञापन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान – हल्द्वानी

17 अक्टूबर की रात्रि में दुकान मालिक द्वारा रातों रात पूरी दुकान टीन शेड व 20 लाख के समान सहित गायब करने पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी और कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने और पीड़ित को ही पुलिस द्वारा धमकाने के विरोध में भीम आर्मी तथा पार्षद और समाज सेवियों द्वारा एस एस पी महोदय को ज्ञापन दिया गया।


ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रार्थी तस्लीम पुत्र अय्यूब खान निवासी गौजाजली का निवासी है विगत 4 वर्षों से 16, गंगा इंक्लेव हल्द्वानी में मंजू तिवारी पत्नी केशव दत्त तिवारी की किरायेदारी में इलेक्ट्रॉनिक का सामान की बिक्री एवं रिपेयरिंग का कार्य करता हूं। पूर्व में भी दिनांक 12.09.2023 को लगभग रात्रि 8.00 बजे केशव दत्त तिवारी अपने साथ 3 लड़कों को लेकर आया एवं इन्होंने मुझे दुकान खाली करने की धमकी दी, इसके पश्चात दिनांक 12.09.2023 को जब मैं अपनी दुकान में कार्य कर रहा था, तो समय दोपहर लगभग 1.30 बजे केशव तिवारी, उसकी पत्नी मंजू तिवारी व उसकी काम वाली ने मेरी दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया, और मेरे साथ हाथापाई कर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी, इसमें मेरी दुकान का काफी सामान टूट गया, जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है, और कहा कि जल्द ही मैं रातों रात तेरी दुकान ही यहां से साफ कर दूंगा। इसकी शिकायत दिनांक 13.09.2023 को मेरे द्वारा चौकी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल को दी थी, प्रार्थना पत्र संलग्न है, जिस पर कोई कार्रवाई न होने पर मैंने माननीय न्यायालय हल्द्वानी में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। उपरोक्त घटनाओं की वीडियो फुटेज की रिकॉर्डिंग भी प्रार्थी के पास सुरक्षित है।


महोदय आज दिनांक 17.10.2023 को दिन में मेरे मोबाइल में सलमान का फोन आया कि आपकी दुकान सैफ इलेक्ट्रॉनिक एंड सर्विस सेंटर का मौके पर कोई नामोनिशान नहीं है, मेरे द्वारा जब मौके पर जाकर देखा गया और पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि रात्रि 8, 9 बजे तक आपकी दुकान सही सलामत थी, किंतु सुबह आकर देखा तो वहां पर खाली प्लाट था, कोई दुकान नही थी। महोदय मेरी दुकान मंजू तिवारी व केशव दत्त तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी दुकान में तोड़ फोड़ कर उसमे रखा सामान जिसमे पंखे, सीलिंग फैन, इंडक्शन, मिक्सर, प्रेस, टेबल फैन, वाल फैन, हाउस वायरिंग फिटिंग का सामान, पानी गरम करने की रॉड इत्यादि सामान तथा कस्टमर के रिपेयरिंग का सामान व स्पेयर पार्ट्स इत्यादि जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रु की होगी, खुर्द बुर्द कर दिया है। महोदय प्रार्थी विगत 16 वर्षों से इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की रिपेयरिंग का कार्य करता है। उपरोक्त लोगों द्वारा प्रार्थी का सारा सामान गायब कर प्रार्थी को बर्बाद कर दिया है, जिससे प्रार्थी सड़क पर आ गया है, जिससे प्रार्थी व उसका परिवार मानसिक व आर्थिक रूप से तनाव में आ गया है, क्योंकि उक्त दुकान ही मेरे व मेरे परिवार के भरण पोषण का जरिया था।

मंजू तिवारी व केशव दत्त तिवारी पूर्व में भी प्रार्थी के साथ मारपीट व दुकान का सामान बाहर फेंकने का अपराधिक कार्य किया जा चुका है और पूर्व में भी मंजू तिवारी व केशव दत्त तिवारी द्वारा रातों रात मेरी दुकान ही यहां से साफ करने की धमकी दी जा चुकी है, आज भी प्रार्थी की दुकान को मौके से खुर्द बुर्द करने व तोड़ फोड़ करने में इन दोनों लोगों व इनके साथियों का ही हाथ है। महोदय मेरी दुकान के सामने दिव्य रेखा गारमेंट्स एवं उसके तल में लोन अप्रूव्ड की दुकान में सी सी टी वी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमे दुकान तोड़ने के वीडियो हैं। महोदय इन लोगों द्वारा मेरी दुकान तोड़ कर उसमे रखा समस्त सामान खुर्दबुर्द कर दिया गया है तथा उक्त लोगों से मुझे जान माल का खतरा भी बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद, जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान पार्षद शकील अंसारी, इमरान खान, तस्लीम ख़ान, मारूफ रजा खान, नफीस चौधरी मुस्तकीम खान, फरीद खान आदि उपस्थित थे।