हल्द्वानी में ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात, तैयार किया जा रहा सुगम यातायात प्लान

हल्द्वानी में ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात, तैयार किया जा रहा सुगम यातायात प्लान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर- गौरव

स्थान – हल्द्वानी

उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ ही यहां जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। हल्द्वानी शहर को आने वाले दिनों में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए डाईजी ने सुगम यातायात प्लान तैयार कर लिया है।

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात

हल्द्वानी शहर के यातायात को लेकर डीआईजी कुमाऊं नई कार्य योजना बनाने जा रहे हैं। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कैसे सुगम यातायात मिले इस पर कार्य किया जा रहा है।

तैयार किया जा रहा सुगम यातायात प्लान

डीआईजी कुमाऊं के मुताबिक चौराहों का चौड़ीकरण और बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर वर्तमान में सुगम यातायात और दीर्घकालिक योजना दोनों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही शहर में सुगम यातायात के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।