600 करोड़ का चावल घोटाला : हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

600 करोड़ का चावल घोटाला : हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान – नैनीताल

उत्तराखंड में 600 करोड़ के चावल घोटाले का मामला सामने आया है। इस घोटाले को लेकर अब हाईकोर्ट सख्त नजर आ रही है। हाईकोर्ट ने चावल घोटाला मामले में सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाबी हलफनामा दायर करने के निर्देश दिये हैं।

600 करोड़ का चावल घोटाला

जानकारी के अनुसार गोपाल चंद्र बनवासी निवासी हल्द्वानी की ओर से दायर जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया उधमसिंह नगर में साल 2016 और 2017 में 600 करोड़ रूपये का चावल घोटाला सामने आया था।

घोटाले की पुष्टि होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

एसआईटी की रिपोर्ट में घोटाले की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में सरकार से इस प्रकरण की विस्तृत जांच की मांग की गयी। याचिकाकर्ता गोपाल चंद्र की ओर से कहा गया कि इसके बावजूद भी राज्य सरकार की ओर कोई इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई : याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चावल खरीद योजना के तहत इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत से इस मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।

सात नवम्बर को होगी अगली सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट ने अब सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। बता दें अब इस मामले में सात नवम्बर को सुनवाई होगी।