हल्द्वानी में मरीज की मौत को लेकर अस्पताल में बवाल, चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

हल्द्वानी में मरीज की मौत को लेकर अस्पताल में बवाल, चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-पंकज सक्सेना

स्थान-हल्द्वानी

हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीज की मौत के बाद पारिवारिक जनों ने चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है। तीमारदारों ने आरोप लगाया है,

कि जिस मरीज को एक दिन पहले चिकित्सकों ने सही बताया था, सारी जांचे सही बताईं गईं, और किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर बताया गया था आज उसकी अचानक मौत होना किसी रहस्य से कम नहीं है। परिजनों ने साफ तौर पर कहा, कि अस्पताल प्रशासन के पास किसी प्रकार की कोई सटीक व्यवस्था नहीं है, न ही उन्हें पूछने पर कोई जानकारी दी गई।

वहीं आरोप लगाया, कि मरीज को पहले नली द्वारा खाना खिलाए जाने की बात कही फिर चम्मच से दाल पिलाए जााने की बात कही, जबकि सत्यता क्या है | इस बारे में कोई मुंह खोलने को राजी नहीं। इधर अस्पताल प्रशासन ने सारे आरोप निराधार बता दिए, और अपने को एक अखबार से जुड़ा बताते हुए, पत्रकारों पर देख लेने की बात तक कह डाली और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

वहीं आपको बता दें, कि पूर्व में भी एक मरीज का गलत तरीके से इलाज का मामला प्रकाश में आ चुका है | जिसमें मरीज को बीमारी कुछ और थी, और इलाज कुछ और कर दिया गया, जिसके बाद उसे जब इलाज के लिए बरेली ले जाया गया | तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मरीज की मौत हो गई।