3 वर्षीय बालिका को बनाया गुलदार ने निवाला

3 वर्षीय बालिका को बनाया गुलदार ने निवाला

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

कुलदीप राणा आजाद/रूद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जनपद के बचणस्यू पट्टी के गहडखाल गांव में घर के आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला। लोगों की चीख पुकार और हल्ला होने के बाद घर से करीब 100 मीटर आगे गुलदार ने बच्ची को छोड़ा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.। देखिए

रूद्रप्रयाग जनपद के बचणस्यू पट्टी के गहड़खाल गांव के विनोद लाल की 3 साल की मासूम बच्ची मिस्टी कल सांय साढे पांच बजे घर के आंगन में खेल रही थी कि इसी बीच घात लगाए गुलदार ने मिस्टी पर झपटा मार दिया। पास में बैठी मिस्टी की दादी ने शोर कि लेकिन गुलदार मिस्टी को वहां से उठा ले गया। बच्ची की मां और आसपास के लोगों हल्ला करते हुए गुलदार के पीछे दौडे, जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर आगे गुलदार ने मिस्टी को छोड़ा।

घटना के बाद सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने और वन विभाग में की टीम ने रात भर गुलदार की पहरेदारी की। ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार रात को दो-तीन बार देखा गया। हालांकि आज वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे लगा दिए हैं जबकि क्षेत्र में 9 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। तीन वर्षीय मासूम को निवाला बनाने के बाद भी गुलदार की धमक ने ग्रामीणों को और दहशत में डाल दिया है।

ग्रामीण ना तो खेतों में जा पा रहे हैं और ना ही चारा पत्ती के लिए जंगल जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृति ना हो इसके लिए तत्काल गुलदार को पकड़ कर उसे सूटआउट किया जाय। उधर वन विभाग भी कोशिश कर रहा कि आज रात तक गुलदार को कैद किया जाय।