रिपोर्टर गोविन्द रावत
स्थान – सल्ट
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के आईएमपीसीएल मोहान में ठेकादारी प्रथा में कार्यरत 45 मजदूरों को विना कारण बताये कम्पनी निकाले जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा। आक्रोशित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , स्थानीय ग्रामीणों ने कम्पनी के अधिकारीयों का घेराव किया। उन्होंने जल्द मजदूरों की नियुक्ति करने की मांग की। सल्ट विधायक महेश जीना ने आईएमपीसीएल मोहान एमडी, एचआर प्रबंधक से फोन पर वार्ता कर निकालें गए मजदूरों को जल्द नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
आईएमपीसीएल मोहान के अधिकारीयों का कहना है 1 अक्टूबर से निकाले गए 45 मजदूरों को दुबारा नियुक्त किया जाएगा।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , स्थानीय ग्रामीणों ने नियुक्ति नहीं घरना देने की चेतावनी दी । इस मौके पर मंडल महामंत्री मछोड दिनेश मनराल, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, जिला पंचायत सदस्य, अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रानीखेत प्रवीन कुमार, ग्राम प्रधान कोठलगांव मनोहर सिंह रौतेला,
ग्राम प्रधान लोहडा केशर सिंह रावत, ग्राम प्रधान अछरोन जीत खैरिया, ग्राम प्रधान डभरासौराल भाजपा मंडल मछोड युवा मोर्चा विनोद रावत, ग्राम प्रधान चरीक्यारी गणेश कुमार, ग्राम प्रधान कुनखेत रुप किशोर, ग्राम प्रधान चुकम,प्रधान तडम दयाल सिंह रावत,तडम गोपाल रावत, खूशाल आर्य, हरीश कुमईया क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।