महिला आरक्षण बिल पास होने पर कालाढूंगी क्षेत्र की सेंकड़ो महिलाओं ने ढोल नगाड़ों पर नित्य कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

महिला आरक्षण बिल पास होने पर कालाढूंगी क्षेत्र की सेंकड़ो महिलाओं ने ढोल नगाड़ों पर नित्य कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – कालाढूंगी

कालाढूंगी मुकेश कुमार- नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश होने से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक के आवास पर क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने जमकर ढोल नगाड़ों पर नित्य कर एक दूसरे की मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर महिलाओं का कहना है कि सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में एक के बाद एक किए जा रहे है।बताते चले कि हल्द्वानी के विठोरिया स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक के आवास पर एकत्रित हुई क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर जमकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर महिलाओं ने ढोल नगाड़ों पर नित्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।इस दौरान महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के लिए मंगलवार दिन बहुत बड़ा था नए संसद भवन में पहले दिन महागठबंधन की सरकार के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह के समय बिल लाया गया था लेकिन तब संसद में इसपर सहमति नही बन पाई थी।

इस बिल के पास होने से देश की आधी आबादी के उत्थान में बड़ा बदलाव नजर आएगा।उन्होने कहा कि यहां बिल महिला उत्थान के लिए मील का पत्थार साबित होगा। उन्होने कहा कि तीन तलाक कानून के बाद सरकार ने एक बार फिर महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात देने का काम किया है।उन्होने कहा कि इस बिल के बाद महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ सकेगा तथा महिलाओं को उनका अधिकार मिल सकेगा इसके लिए उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार आभार व्यक्त किया है।इधर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक ने कहा कि लंबे समय समय से महिला आरक्षण का बिल लटका हुआं था तथा 2010 में महिला आरक्षण का विधेयक राज्यसभा में पारित होने के बाद अब तक लोकसभा में पारित न हो सका लेकिन वर्तमान में केन्द्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में बिल पास कर देश की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात दी है।उन्होने कहा कि अब तक महिलाए दूसरों के रहमों करम पर अपने अधिकार तक पहुंच पाती थी लेकिन अब महिलाएं आरक्षण के माध्यम से हर उस जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी

जहां की वह हकदार होगी तथा महिलाओं को मिले इस अधिकार से देश के विभिन्न पदों पर महिलाएं भी अपना परचम लहराऐंगी। साथ ही अब दबे कुचले वर्ग की महिलाएं आलक्षण के दम पर अपने व्यक्तित्व को निखारने का मौका मिलेगा।उन्होने कहा कि अब महिला आरक्षण बिल से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा होगी।तथा सभी क्षेत्रों में महिलाऐं की हिस्सेदारी बढ़ सकेगी साथ ही राजनीति सहित अन्य क्षेत्रो में भी महिलाओं की सक्रियता बढ़ेगी। इसके लिए उन्होने सर्व सहमति से बिल पास होने पर सभी दलों का आभार जताया है।इस मौके सैकड़ों महिलाऐं मौजूद रही।