उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -संजय कुंवर
स्थान -जोशीमठ
विवेक पंवार,/इंटरनेशन स्कियर/अध्यक्ष स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसो० चमोली,सूबे की खूबसूरत विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन और राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की स्थली औली को लेकर सूबे की धामी सरकार अब संजीदा काफी है, औली को इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन बनाने के लिए सुविधा संपन्न बनाने बावत एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां अब जल्द औली के दिन बहुरने वाले है विंटर स्पोर्ट्स सेंटर औली के पर्यटन विकास व यहां बेहतर खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने के लिए जल्द ‘औली विकास प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा।
साथ ही औली का चहुंमुखी विकास मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा,धामी मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी भी दे दी गई है। वहीं प्रदेश सरकार के इस फैसले जोशीमठ क्षेत्र के साहसिक पर्यटन कारोबारियों होटल होम स्टे व्यवसायियों सहित विंटर डेस्टिनेशन औली में स्वरोजगार से अपनी आजीविका चलाने वाले युवाओं में खुशी की लहर है। स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष और इंटरनेशनल स्कीयर विवेक पंवार ओर होटल एसोशिएसन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह का कहना है कि औली की दिशा ओर दशा सुधारने के लिए अगर सरकार ये कदम उठाती है तो औली के दिन जरूर बहुरेंगे, हालांकि औली में वर्तमान हालात और मूलभूत सुविधाओं के हाल देखकर तो कोई भी कहने को तैयार नहीं है कि औली भी सूबे की विंटर डेस्टिनेशन है
,बता दें कि औली उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य से भरा एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन है जो इंटरनेशनल लेबल पर विंटर स्पोर्ट्स स्कीइंग स्नो बोर्डिंग के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से तकरीबन 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल में यूरोप के जैसे विंटर स्पोर्ट्स स्कीइंग के स्लोप मौजूद है जिसे नन्दा देवी अल्पाइन स्कीइंग स्कोप के नाम से जाना जाता है स्लोप की खास बात ये है कि ये दक्षिण मुखी स्लोप है इसी खूबी के चलते फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की FIS (एफआईएस) ने इंडिया में इंटरनेशनल स्कीइंग रेस के लिए औली को मान्यता दी है, ऐसे में औली विकास प्राधिकरण बनने और मास्टर प्लान के तहत औली का अब चौमुखी विकास होगा और औली को इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाएगा ओर छेत्र के लोगो को इससे रोजगार भी मिलेगा ओर साथ साथ पलायन भी रुकेगा,